Yuzvendra Chahal castles Ab De Villiers for 30 as the Proteas lose their third wicket of the day. ABD completely missed the quicker one and the ball crashed into his stumps. Wicket-keeper Klassen comes out to bat now.
चहल ने अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका देते हुए डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया | छह मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. अफ्रीकी पारी की शुरुआत एक बार फिर से एडेन मार्करम और हाशिम अमला ने की. सातवें ओवर में इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 10 रन पर खेल रहे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को आउट कर दिया. इसके बाद शार्दुल ने अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को भी 24 रन पर आउट कर अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस भेज दिया.